बंद

    26.09.2023 : महाराष्ट्र राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओरसे राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह की प्रस्तुति समारोह

    प्रकाशित तारीख: September 26, 2023

    महाराष्ट्र राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओरसे राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह की प्रस्तुति समारोह। राजभवन, मुंबई में मंगलवार 26 सितंबर 2023 को 1600 बजे

    श्री संजय बनसोडे, क्रीडा एवं युवा कल्याण मंत्री

    डॉ. सुहास दिवसे, राज्य मुख्य आयुक्त और आयुक्त, खेल और युवा सेवाएं, महाराष्ट्र सरकार

    श्रीमती सारिका बांगडकर, राज्य सचिव, स्काउट्स एवं गाइड्स

    महाराष्ट्र राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारी

    सर्वप्रथम राजभवन में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं।

    मैं इस महान संगठन के संरक्षक के रूप में महाराष्ट्र राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स का प्रतीक चिन्ह स्वीकार करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

    स्काउट्स और गाइड्स का स्कार्फ पहनने से आपको गर्व और विनम्रता की अनुभूति होती है।

    स्काउट्स और गाइड्स आंदोलन का एक लंबा और विशिष्ट इतिहास है जो स्वतंत्रता-पूर्व वर्षों से चला आ रहा है।

    भारत के कई प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी स्काउट्स और गाइड्स आंदोलन के सदस्य थे।

    स्काउट्स और गाइड्स आंदोलन आज पूरी दुनिया में लगभग 180 देशों में फैला हुआ है और वर्तमान में इसकी सदस्यता 4 करोड से अधिक है।

    यह बहुत गर्व की बात है कि भारत में 47 लाख स्काउट्स और गाइड्स में से लगभग 13 लाख अकेले महाराष्ट्र से हैं।

    स्काउट्स और गाइड्स की सदस्यता के मामले में महाराष्ट्र भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से पहले स्थान पर है।

    मैं इस तथ्य से अवगत हूं कि लॉर्ड बेडेन पॉवेल द्वारा स्थापित स्काउटिंग आंदोलन को 114 वर्ष से अधिक हो गए हैं।

    महाराष्ट्र न केवल स्काउट्स और गाइड्स की संख्या के मामले में प्रथम है, बल्कि अपनी गतिविधि और छात्र स्काउट्स और गाइड्स के साथ जुड़ाव के मामले में भी अन्य राज्यों से आगे है।

    मुझे यह जानकर खुशी हुई कि महाराष्ट्र में स्काउट्स और गाइड्स “स्वच्छ भारत अभियान” में भाग लिया।

    मुझे यह जानकर खुशी हुई कि हमारे स्काउट्स और गाइड्स ने भी कोविड 19 महामारी के दौरान अपनी भूमिका निभाई। इसलिए आप भी कोविड योद्धा हैं।

    मैं महाराष्ट्र राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स से अपील करूंगा कि वे हमारे युवाओं और छात्रों को सभी प्रकार के व्यसनों से बचाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाएं।

    हम सभी प्रकृति की अनिश्चितता, वैश्विक जलवायु परिवर्तन, सूखा और बाढ़ देख रहे हैं।

    मुझे लगता है कि हमें सभी स्कूलों और कॉलेजों और सभी छात्रों को महीने में एक बार वृक्षारोपण करने की गतिविधि के रूप में प्रोत्साहित करना होगा।

    1909 में शुरू हुए गाइड आंदोलन ने पूरी दुनिया और खासकर हमारे देश में महिलाओं की मुक्ति और प्रगति में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारतीय संसद ने महिला आरक्षण बिल संसद में पारित कर दिया है। यह राष्ट्रीय निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं की अधिक और व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करेगा।

    स्वामी विवेकानन्द चाहते थे कि शिक्षा मनुष्य निर्माण करने वाली हो। उनके अनुसार शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण था।

    आंदोलन के माध्यम से आप लड़कों और लड़कियों के चरित्र को आकार दे रहे हैं।

    मैं स्कूलों और कॉलेजों से अपील करना चाहूंगा कि वे स्काउट्स और गाइड्स के काम को गंभीरता से लें। स्काउटिंग एवं गाइडिंग में प्रत्येक विद्यालय के कार्य की निगरानी की जानी चाहिए, ताकि केवल सर्वश्रेष्ठ को ही पुरस्कृत किया जा सके।

    अपनी बात समाप्त करने से पहले, मैं मुझे संरक्षक के पद से सम्मानित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स के पदाधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आप सभी और आंदोलन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। एक बार फिर आपका धन्यवाद।

    जय हिन्द ! जय महाराष्ट्र !!