बंद

    21.06.2024 : भारतीय तटरक्षक बल, प्रेस इन्फर्मेशन ब्युरो, श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपूर (SRMD योग) तथा कैवल्यधाम द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

    प्रकाशित तारीख: June 21, 2024
    भारतीय तटरक्षक बल, प्रेस इन्फर्मेशन ब्युरो, श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपूर (SRMD योग) तथा कैवल्यधाम द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

    भारतीय तटरक्षक बल, प्रेस इन्फर्मेशन ब्युरो, श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपूर (SRMD योग) तथा कैवल्यधाम द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। २१ जून २०२४

    श्रद्धेय आत्म प्रीत रक्षित जी

    श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपूर तथा S R M D योग के पदाधिकारी,

    श्री रवि दीक्षित तथा कैवल्यधाम से आये सभी भाई – बहने

    तटरक्षक बल तथा प्रेस सूचना ब्यूरो के अधिकारी

    राजभवन परिवार के मेरे अधिकारी तथा कर्मचारी

    भाइयों और बहनों,

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आप सभी का राजभवन में स्वागत करता हूं और आपको हार्दिक बधाई देता हूं।

    इस वर्ष कैवल्यधाम अपना शताब्दि वर्ष मना रहा है।

    मुझे खुशी है कि आज के योग सत्र कैवल्यधाम और श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर द्वारा आयोजित किए गये।

    कैवल्यधाम महान योगाचार्य कुवल्यानंद जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चल रहा है। वैसे ही श्रीमद राजचंद्र मिशन महान जैन संत और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्र जी के दिखाए मार्ग पर चल रहा है।

    श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपूर के आध्यात्मिक प्रमुख पूज्य गुरुदेव श्री राकेश भाई से मिलने का तथा उनका सत्संग सुनने मुझे सौभाग्य मिला है। अपने सत्संग प्रवचनों और लेखन के माध्यम से, गुरुदेव राकेश जी दुनिया भर के हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं।

    इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव श्री राकेश जी को भी मै सादर प्रणाम और वंदन करता हूं।

    आज के इस सुंदर आयोजन के लिये भारतीय तटरक्षक बल तथा प्रेस सूचना ब्युरो ने भरपूर प्रयास किये है। आप सभी हमारे अभिनंदन और बधाई के पात्र है।

    बहनों और भाइयों,

    हमारे प्रधान मंत्री द्वारा किये गए आह्वान पर, संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया।

    आज दुनिया के लगभग सभी देशों में विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है।

    योग भारत की विश्व को देन है। इस महान अमूर्त विरासत के प्राप्तकर्ता के रूप में, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम स्वयं योग का अभ्यास करें और दुनिया में योग का प्रचार प्रसार करें।

    अपने निजी जीवन में मै हर रोज योग तथा प्राणायाम करता हुं। मेरे लिये प्रत्येक दिवस योग दिवस ही है।

    योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने के लिए महज शारीरिक व्यायाम नहीं है। योग से हमारा मानसिक और भावनिक संतुलन बना रहता है। योग समाज तथा विश्व में शांति प्रस्थापित करने अहम भूमिका निभा सकता है।

    भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी युवा शक्ति है।

    हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी युवा जनसंख्या है। योग, इस युवा शक्ति के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सशक्तिकरण में मदद कर सकता है। यह हमें स्वस्थ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद कर सकता है।

    मैं आप सभी से अपील करूंगा कि योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। आज के दिन हमें योग को जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिये।

    इन्हीं शब्दों के साथ, आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।

    मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना करता हूं।

    जय हिंद। जय महाराष्ट्र।।