बंद

    21.03.2023 : टाटा मुंबई मैराथन २०२३ चॅरिटी – फिलांथ्रोपी अवार्ड्स कार्यक्रम

    प्रकाशित तारीख: March 21, 2023

    टाटा मुंबई मैराथन २०२३ चॅरिटी – फिलांथ्रोपी अवार्ड्स कार्यक्रम

    श्री व्ही. वैद्यनाथन, एमडी एन्ड सीईओ, आयडीएफसी फर्स्ट बँक

    श्री उज्जवल माथुर, सीनियर व्हाईस प्रेसिडेंट, टाटा कंसल्टंसी सर्व्हिसेस

    श्री अनिल सिंह, प्रोकॅम इंटरनॅशनल

    श्री विवेक सिंह, जॉईन्ट मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रोकॅम इंटरनॅशनल

    श्री जॉर्ज आईकरा, सीईओ, युनायटेड वे मुंबई

    श्री हरीश भट, ब्रँड कस्टोडीयन, टाटा सन्स, इव्हेंट पार्टनर

    विभिन्न एनजीओ और सेवा भावी संस्थाओं के सदस्य

    भाइयों और बहनों,

    टाटा मुंबई मॅरेथॉन २०२३ चैरिटी अवार्ड कार्यक्रम में आप सब के मध्य में उपस्थित होकर प्रसन्नता हुई ।

    मुंबई मॅरेथॉन के बारे पढा था, सुना था, परंतु मॅरेथॉन के साथ साथ चल रहे इतने व्यापक पुण्य कार्य के बारे में जानने का अवसर नही मिला था ।

    मात्र २० वर्षों में मुंबई मॅरेथॉन देश की सबसे लोकप्रिय मॅरेथॉन बन चुकी है । मुंबई मॅरेथॉन ने खेल जगत में कीर्तिमान बनाया है । मेरे संज्ञान में लाया गया है कि इस वर्ष देश विदेश से आये ५५००० धावकों ने मॅरेथॉन में हिस्सा लिया था, जीससे उसकी लोकप्रियता का अंदाज आता है ।

    सचमुच, टाटा मुंबई मॅरेथॉन महाराष्ट्र का गौरव है और उसने भारत को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया है।

    सन 2023 संस्करण का आयोजन महामारी के कारण लगे ब्रेक के बाद आयोजित किया गया था।

    महामारी के दौरान और उसके बाद हम में से हर एक व्यक्ती ने कई चुनौतियों का सामना किया है । फिर भी जब समय आया तो टाटा मुंबई मैराथन का स्वागत करने के लिए पूरा मुंबई शहर फिर से एकजुट हो गया।

    आज का यह चॅरिटी अवॉर्ड्स का इवेंट, मॅरेथॉन रेस से परे, स्पोर्ट से परे है। मुझे जानकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई कि २०२३ मॅरेथॉन

    में स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु कल्याण, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, नागरी समस्या जैसे क्षेत्र से जुड़े सामाजिक कार्यों के लिए ४०.६८ कोटी रुपये निधि इकठ्ठा किया गया ।

    मॅरेथॉन के आरंभ से अब तक विभिन्न समाज कायों के लिए ३५७ करोड जुटाना अद्भुत चमत्कार से कम नहीं ।

    आज का इव्हेंट यह मानव जाति का उत्सव है, मानवता का उत्सव है।

    मुंबई आर्थिक महानगरी है, वैसे ही यह शहर दानवीरों की भी नगरी है । मुंबई मॅरेथॉन चॅरिटी अवॉर्ड्स के माध्यम से मुंबई का ‘कल्चर ऑफ गिविंग’ फिर से उजागर हुआ है ।

    यह परिवर्तन, आशा और संभावनाओं की एक किरण बन गया है। इस निधि से देश के कोने में बसे अनजान दिव्यांग, अपाहीज, निराधार, बेसहारा और अन्य दुर्भाग्यशाली लोगों की जीवन में आशा की किरणे आएगी । यही कारण है कि हम ‘हर दिल मुंबई’ कहते हैं।

    इस वर्ष 252 एनजीओ, 177 कॉर्पोरेट्स, 1000 फंड-रेजर्स, 17,000 से अधिक दानवीर और 10,000 से अधिक धावकों ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पशु कल्याण और पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, आजीविका, सामाजिक, नागरिक और सामुदायिक विकास जैसे नेक सामाजिक कार्यों को धन इकट्ठा करके सपोर्ट किया है। जो की अपने आप में एक कीर्तिमान है ।

    मुझे सबसे अधिक आश्चर्य इस बात को लेकर होता है सिर्फ नागरिक ही नहीं बल्कि युवा वर्ग परोपकार के कार्यों के लिए आगे आए और अपने दिल से जुड़े सामाजिक कल्याण कार्यो के लिए धन जुटाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

    इस इवेन्ट के माध्यम देश को अच्छे धावक और एथलिटस मिलेंगे और वे देश का नाम रौशन करेंगे इस उम्मीद के साथ मै महाराष्ट्र सरकार, मुंबई महानगरपालिका और सभी सिविक अथॉरिटीज को उनकी प्रतिबद्धता के लिए, तथा रनर्स, फंडरेजर्स, एनजीओ और सभी विनर्स को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई देता हूं। साथ ही इस प्रतिष्ठित रेस के स्पांसर और एक सफल संस्करण के आयोजन के लिए प्रोकैम इंटरनेशनल को भी बधाई देता हूं !

    मैं विशेष रूप से श्रीमद राजचंद्र लव अँड केअर, युनाइटेड वे मुंबई, सेंट्रल चिन्मय मिशन ट्रस्ट का अभिनंदन करता हूं।

    साथ ही कॉर्पोरेट टीम्स, चेंज लिजंड्स, चेंज आईकंस, चेंज चॅम्पियन्स और यंग लीडर्स का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और मुझे निमंत्रित करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद देता हूं ।

    कल से महाराष्ट्र का नववर्ष आरंभ हो रहा है । आप सभी को गुढी पाडवा तथा नववर्ष की बधाई और शुभकामनाओं के साथ..

    जय हिंद । जय महाराष्ट्र ।।