26.07.2024 : ‘अथर्व फाउंडेशन’ द्वारा ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर तीन उत्तर पूर्वी राज्यों को ऍम्ब्युलन्स भेट करने का कार्यक्रम
‘अथर्व फाउंडेशन’ द्वारा ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर तीन उत्तर पूर्वी राज्यों को ऍम्ब्युलन्स भेट करने का कार्यक्रम। २६ जुलै २०२४
श्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री
श्री सुनील राणे, विधायक, बोरिवली तथा अध्यक्ष, अथर्व फाउंडेशन
श्रीमती वर्षा राणे
सैन्य दलों के अधिकारी और जवान
मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्य सैनिक बोर्ड के अधिकारी तथा प्रतिनिधि
भाइयों और बहनों,
आप सभी का मै महाराष्ट्र राजभवन में हार्दिक स्वागत करता हूं।
सबसे पहले ‘कारगिल विजय दिवस’ रजत जयंती के अवसर पर मै सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।
‘अथर्व फाउंडेशन’ के अध्यक्ष और बोरीवली के विधायक श्री सुनील राणे जी के संकल्प से हर वर्ष २६ जुलै को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
इस वर्ष ‘अथर्व फाउंडेशन’ मुंबई द्वारा मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा राज्य के पूर्व सैनिकों तथा शहीद जवानों के परिवारों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए एम्बुलेंस की भेट दी जा रही है। यह भेट तीनो राज्यो के सैनिक कल्याण बोर्डस को दी जा रही है।
मुझे बताया गया है कि, ‘अथर्व फाउंडेशन’ द्वारा पिछले वर्ष भी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर असम और अरुणाचल प्रदेश के राज्य सैनिक बोर्ड्स को ऍम्ब्युलन्स भेट की गयी थी।
अभी तक सिक्किम, मणिपुर तथा नागालैंड राज्य सैनिक बोर्ड्स को भी इसी प्रकार फाउंडेशन द्वारा एम्बुलन्स भेट की है, जो अत्यंत सराहनीय पहल है।
मुझे जानकर ख़ुशी हुई कि, श्री सुनील राणे जी स्वयंम मणिपूर, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय के दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले शहीद सैनिको के परिजनो की तथा पूर्व सैनिको को की समस्याओं को जानकर उन्हे हरसंभव मदद करने का प्रयास करते है।
‘अथर्व फाउंडेशन’ ने श्री सुनील राणेजी की अगुवाई से पिछले साल बोरीवली में ‘रक्षा प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया था और हमने स्वयं इस प्रदर्शनी का उदघाटन किया था।
मुझे ज्ञात हुआ कि, ‘अथर्व फाउंडेशन’ के तत्त्ववधान में शहीद जवानों की बेटियों को विनामूल्य लैपटॉप का वितरण किया जा रहा है। श्री सुनील राणे जी ने सभी जन प्रतिनिधियों के लिए एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो वाकई सराहनीय है।
हमारे सैन्य दल के देश की आन बान और शान है। उन्हीं के कारण हम चैन से जीते, काम करते, उन्नति करते, समृद्ध होते और चैन की निंद सोते हैं।
हमें अपने युवाओं को अपनी सशस्त्र सेनाओं में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।
ऐसे अवसरों का उपयोग सेना बलों में रोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किया जाना चाहिए।
मै विधायक श्री सुनील राणे जी का आज की बेहतरीन पहल के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं और उन्हे भविष्य में कार्य के लिए अपनी शुभकामना देता हूँ।
धन्यवाद।
जय हिंद। जय महाराष्ट्र।।