Close

    Governor’s speech on the occasion of International Yoga Day celebrations at Raj Bhavan, Mumbai.

    Publish Date: June 21, 2016

    Brahma Kumari Rukmini Ben, other Brahma Kumaris, Shri Subodh Tiwari, CEO of Kaivalyadham, Smt. Shilpa Jain of Isha Foundation and members of various organizations, all members of Raj Bhavan family, invitees, sisters, ladies and gentlemen,

    सुप्रभातम. सर्व प्रथम मै आप सबका राजभवन मे स्वागत करता हूं तथा आप सभीको आंतर राष्ट्रीय योग दिवस की शुभ कामनाएँ देता हूं

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दो वर्ष पहिले जब योगा को आंतर राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात कही थी, किसने सोचा भी नाही था, की इतने कम समय मे हमारा योग विश्व के कोने- कोने तक पहुंचेगा

    लेकीन यह वास्तव संभव हुवा है.

    योग आज सारे विश्व ने अपनाया, उसका स्वीकार किया है.

    आज के इस दिन, दुनिया के सभी देशो मे लोग योगा कर रहे है, और मुझे खुशी है की आप सभी इस आंतर राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा बने है.

    योग केवल शारीरिक कवायते – physical exercises – नही है. योगा यह जीवन जीने की कला है. योगा यह शरीर, मन और आत्मा मे समन्वय लाने की जीवन पद्धती है ऐसा मै मानता हूं.

    आज बच्चेसे लेकर बुढे लोग stress का अनुभव कर रहे है. स्कूल के बच्चे stress मे है. उन्हे पढाई का टेंशन है, अॅडमिशन का टेंशन, अच्छे percentage का टेंशन है.

    युवा लोग नौकरी न मिलने के टेंशन मे है. जिनको नौकरी है, वे बॉस के टेंशन मे है, प्रमोशन नही मिला इसके टेंशन मे है. गृहस्थ टेंशन मे है, सन्यासी भी टेंशन मे है.

    इन सारे टेंशन का सुझाव योगा मे है.

    आज stress की वजह से diabetes, hypertension, blood pressure जैसी बिमारिया बढ रही है. स्वस्थ भारत के निर्माण के लिये हमे योगा को हमारे जीवन के साथ जोडना होगा.

    महाराष्ट्र के यूनिवर्सिटीज का चांसेलर होने के नाते, मै सभी colleges, universities मे योग को बढावा देना चाहता हूं.

    मै ब्रह्महकुमारी, कैवल्यधाम तथा इशा फाउंडेशन को आग्रह करूंगा की वे स्कूलोमे जाए, colleges मे जाए तथा योग प्रशिक्षण देने वाले युवक निर्माण करे. हम सबको मिलकर योगा को एक जन आंदोलन बनाना है.

    पिछले साल हमने राजभवन मे सनराईज योगा गॅलरी का निर्माण किया था. मुझे खुशी है की एक साल मे सेकडो लोगोने इस गॅलरी का लाभ लिया और योगा किया.

    राजभवन के मेरे officers, स्टाफ तथा उनके परिवार जनोको भी मै आग्रह करूंगा की आप योगा को अपने जीवन मे अपनाए और आनंद तथा स्वास्थ का अनुभव करे.

    आप सब को पुनः शुभ कामनाए तथा धन्यवाद देता हूं !

    जय हिंद. जय महाराष्ट्र.