Close

    10.08.2023 : टाटा मुंबई मॅरेथॉन २०२४: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ

    Publish Date: August 10, 2023

    टाटा मुंबई मॅरेथॉन २०२४: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ, स्थान : राजभवन मुंबई, समय : दोपहर २.३० बजे गुरुवार दिनांक १० ऑगस्ट २०२३

    श्री राहुल नार्वेकर, अध्यक्ष, महाराष्ट्र विधान सभा,

    श्री छगन भुजबल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

    श्री गिरीश महाजन, पर्यटन मंत्री

    श्री संजय बनसोडे, क्रीडा मंत्री

    श्री अनिल सिंह, एमडी, प्रोकॅम इंटरनॅशनल

    श्री विवेक सिंह जॉईंट एमडी, प्रोकॅम इंटरनॅशनल

    श्री हरीश भट्ट, ब्रांड कस्टोडीयन, टाटा सन्स,

    श्री उज्वल माथुर, TCS,

    श्री एम. बालकृष्णन, COO, IDFC फर्स्ट बैंक

    मॅरेथॉन प्रेमी, मीडिया प्रतिनिधी, भाइयों और बहनों,

    सबसे पहले, मैं आप सभी का राजभवन में हार्दिक स्वागत करता हूँ।

    टाटा मुंबई मॅरेथॉन के लिये अपना नाम दर्ज करने आये सभी मॅरेथॉन प्रतिभागियों का मै विशेष रुप से स्वागत करता हूं।

    राज भवन के इस दरबार हॉल ने अपने इतिहास में अनेक खेल जगत से जुड़ी घटनाएं देखी है।

    इस सभागार में श्री सुनील गावस्कर ने मुंबई के शेरीफ पद की शपथ ली थी।

    वर्ष २००७ में इसी हॉल में डेव्हिस कप का भारत पाकिस्तान मैच का ड्रॉ निकाला गया। उस समय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, महेश भूपति तथा पाकिस्तान की टेनिस टीम के खिलाड़ी उपस्थित थे।

    इसी हॉल में बीस साल पहले, भारत के शतरंज खिलाडी, ग्रँड मास्टर विश्वनाथन आनंद का सम्मान हुआ था।

    आज मुझे ख़ुशी है कि मुंबई मॅरेथॉन के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ इस सभागार से हो रहा है।

    भाइयों और बहनों,

    कुछ महीने पहले मुझे टाटा मुंबई मैराथन द्वारा आयोजित चैरिटी अवार्ड प्रदान करने का मुझे अवसर मिला।

    हमने देखा कि, टाटा मुंबई मॅरेथॉन के माध्यम से देश के विभिन्न एनजीओ संगठन अपने समाज कार्य के लिए धन इकट्ठा करते है, जिससे देश के दूरदराज के क्षेत्रों के दिव्यांगों और अन्य वंचित व्यक्ति लाभान्वित होते है।

    अपनी स्थापना से अब तक मुंबई मॅरेथॉन के माध्यम से ७०० एनजीओ लाभान्वित हुए है और उन्होने ३५६ करोड़ रुपये की धनराशि इकट्ठा करने का रिकॉर्ड कायम किया है।

    मैं श्री अनिल सिंह और श्री विवेक सिंह को मुंबई मैराथन की कल्पना करने के लिये, उसे क्रियान्वित करने के लिये, और सबसे महत्वपूर्ण रूप से, इसके साथ परोपकार के कार्य को जोड़ने के लिए बधाई देता हूं।

    मैं एक अच्छा खिलाड़ी था। वास्तव में मुझे एक सेना अधिकारी के रूप में भी चुना गया था। मैं स्वयं एक अच्छा धावक था। हालाँकि, नियति मुझे सार्वजनिक जीवन और राजनीति में ले आई।

    भाइयों और बहनों,

    मॅरेथॉन एक उत्सव होता है । यहाँ सभी प्रकार के भेद मिट जाते है। आप अमीर हो, गरीब हो, गांव से आते हो या शहर से, आप युवा हो या वृद्ध। पुरुष, महिलाएं, ट्रांसजेंडर, एलजीबिटी, और सभी प्रकार के लोग इस अद्भुत मंच से जुड़ सकते हैं और प्रेरित महसूस कर सकते हैं।

    टाटा मुंबई मॅरेथॉन सचमुच जन तंत्र का आईना है। इसलिए यह आयोजन हमारे राष्ट्र के लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष चरित्र का प्रतिनिधित्व करता है और उसे कायम रखता है। कितना अच्छा होगा, अगर हर गांव, हर शहर, हर कस्बे और हर शहर की अपनी एक मैराथन हो।

    दोस्तो,

    पिछले 20 सालों से मुंबई मैराथन का सफर वाकई शानदार रहा है। हर साल, लोग सुबह ६ बजे छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास आरंभ स्थल पर इकट्ठा होते हैं और एक रोमांचक घटना का हिस्सा बनते हैं।

    पिछले कुछ वर्षों में मुंबई मैराथन ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कई हितधारक तैयार किए हैं।

    मुंबई मैराथन ने लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा की है।

    आज लोग विभिन्न जीवनशैली संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं, जैसे हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि। जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम के लिए पैदल चलना, जॉगिंग और दौड़ने से सस्ता कोई तरीका नहीं है। मुझे लगता है कि हमें कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को मैराथन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और फिटनेस के लिए दौड़ने को अपनी आदत बनाना चाहिए। सभी के लिए फिटनेस का बहुप्रतीक्षित लक्ष्य, स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर हासिल किया जा सकता है।

    ‘मुंबई मैराथन’ ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना का सटीक प्रतिनिधित्व करता है।

    मैं कामना करता हूं और आशा करता हूं कि टाटा मुंबई मैराथन 2024 साठ हजार प्रतिभागियों के उद्देश्य को प्राप्त करेगा।

    मैंने पढ़ा है कि साल दर साल इथियोपिया के लोग लंबी दूरी की दौड़ जीत रहे हैं। दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में, मैं कामना और आशा करता हूं कि भारत मैराथन की सभी दौड़ों में विजेता पैदा करने का प्रयास करेगा।

    मुझे टाटा मुंबई मैराथन 2024 के लिए पंजीकरण शुरू होने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, और मैं आयोजकों को इस आयोजन की शानदार सफलता की कामना करता हूं।

    आशावाद के इस नोट पर, आप सभी का धन्यवाद

    जय हिन्द ! जय महाराष्ट्र !!