Close

    09.11.2023 : ‘मेरी माटी मेरा देश’ सेल्फी अभियान का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्रदान समारोह तथा साहित्य रत्न लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे की प्रकाशित कृतियों, ऑडियों पुस्तकों का विमोचन

    Publish Date: November 9, 2023

    ‘मेरी माटी मेरा देश’ सेल्फी अभियान का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्रदान समारोह; तथा, साहित्य रत्न लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे की प्रकाशित कृतियों, ऑडियों पुस्तकों और ई-पुस्तकों का विमोचन। आयोजक: उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, स्थान: सर कावसजी दीक्षांत समारोह हॉल, मुंबई विश्वविद्यालय। 9 नवंबर 2023

    श्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री

    श्री देवेन्द्र फडणवीस, माननीय उप मुख्यमंत्री

    श्री राहुल नार्वेकर, विधान सभा अध्यक्ष

    डॉ. नीलम गोऱ्हे, विधान परिषद के उपाध्यक्ष

    श्री मंगल प्रभात लोढा, कौशल विकास एवं उद्योजकता मंत्री

    श्री चंद्रकांत दादा पाटील, माननीय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री

    श्री दीपक केसरकर, मराठी भाषा मंत्री

    श्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधान परिषद सदस्य

    श्री विकास चंद्र रस्तोगी, प्रधान सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग

    डॉ. रवींद्र कुलकर्णी, कुलपति, मुंबई विश्वविद्यालय

    श्री सुरेश गोसावी, कुलपति, सवित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय

    श्री राजेश पांडे

    प्रोफेसर संजय शिंदे, सदस्य सचिव ‘साहित्य रत्न, लोक शाहिर अन्नाभाऊ साठे चरित्र साधने प्रकाशन समिति’

    समिति के अन्य सभी सम्मानित सदस्य

    विश्वविद्यालयों के कुलपति

    डीन, प्राचार्य, शिक्षक, छात्र – छात्राएं

    देवियो और सज्जनों,

    सबसे पहले मैं राज्य के सभी छात्रों को बधाई देता हूं जिन्होंने रिकॉर्ड संख्या में ‘मेरी माटी मेरा देश’ सेल्फी अभियान में भाग लेकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

    आज मिल रहा ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ प्रमाणपत्र आप में से प्रत्येक का है। आप ही उसके हकदार है।

    ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को ‘मिशन मोड’ में लागू करने के मै, लिए महाराष्ट्र सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और सभी को बधाई देता हूं।

    आज मुझे इस बात की भी खुशी है कि महाराष्ट्र के सपूत, साहित्य रत्न, लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे की प्रकाशित कृतियों के नये संस्करण और उन पर आधारित ई-बुक और ऑडियो पुस्तकों का विमोचन हो रहा है।

    साहित्य रत्न अन्नाभाऊ साठे एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने बड़ी संख्या में कहानियाँ, लोक कथाएँ, उपन्यास, नाटक, यात्रा वृतांत और कथाएं लिखीं। उनका लेखन इतना लोकप्रिय था कि इसका भारतीय और विदेशी कई भाषाओं में अनुवाद किया गया।

    लोक शाहिर अन्ना भाऊ साठे के ग्रंथों को पुनर्मुद्रित करने के लिये तथा इ – पुस्तक और ऑडियो पुस्तक तैयार करने के लिए समिति को बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि यह साहित्य प्रदेश के तथा देश के विभिन्न प्रदेशों में पहुंचेंगा और हमारे युवा उनके विचारों से लाभान्वित होंगे।

    मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि 40 विश्वविद्यालयों, मेडिकल, इंजीनियरिंग, कृषि आदि 7000 कॉलेजों के 21 लाख से अधिक युवाओं ने माटी मेरा देश अभियान में भाग लिया और अपनी सेल्फी साझा कीं।

    मैं इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और छात्रों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को भी बधाई देता हूं।

    ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में और हमारे शहीदों, सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए शुरू किया गया था।

    इस अभियान के तहत, दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर एक ‘अमृत कलश यात्रा’ निकलने वाली है।

    यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी।

    प्रिय विद्यार्थियों,

    औसत आयु के मामले में भारत दुनिया का सबसे युवा देश बनकर उभरा है।

    यह भारत के लिए सबसे बड़े जनसांख्यिकीय लाभ के रूप में काम कर सकता है, बशर्ते हर युवा ‘स्किल, री-स्किल और अप-स्किल’ के मंत्र पर अमल करे।

    कौशल के बिना प्रतिस्पर्धा में टिके रहना कठिन होगा।

    देश के युवा के रूप में, आप 2047 में भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी समारोह के साक्षी बनेंगे।

    आप में से प्रत्येक की जिम्मेदारी है कि भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने लिए प्रतिबद्ध हो जाए।

    मैं आपको स्वामी विवेकानन्द के शब्द याद दिलाऊंगा ‘उठो!’ जागो ! और जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, तब तक मत रुको।

    आज हमने साहित्य रत्न, लोक शाहीर अन्ना भाऊ साठे की रचनाओं के 8 खंड जारी किए हैं।

    मैं सभी छात्रों से अन्ना भाऊ साठे का साहित्य पढने का अनुरोध करुंगा और देश तथा राज्य के लोगों की सेवा करने की अपील करूंगा।

    मैं एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार को और महाराष्ट्र के सभी युवाओं को ‘मेरी माटी मेरा देश सेल्फी’ अभियान का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई देता हूं और आपके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।

    धन्यवाद !
    जय हिन्द ! जय महाराष्ट्र !!