Close

    Address by Governor at the Tree Plantation Drive organized by the State Government at Mahim Nature Park, Mumbai

    Publish Date: July 1, 2016

    Address by Shri CH Vidyasagar Rao, Hon’ble Governor of Maharashtra at the Tree Plantation Drive organized by the State Government at Mahim Nature Park, Mumbai at 0945 hrs on Friday, 1 July 2016

    Shri Devendra Fadnavis, Hon’ble Chief Minister of Maharashtra, Shri Prakash Javadekar, Hon’ble Union Minister for Environment, Shri Sudhir Mungantiwar, Minister for Forest, Shri Uddhav Thackeray, Executive President of Shiv Sena, Shri Subhash Desai, Shri Vinod Tawde, Smt Snehal Ambekar, Mayor of Mumbai, Shri Rahul Shewale, Hon’ble Member of Parliament, MPs and MLAs, senior government officials, invitees, ladies and gentlemen,

    नमस्कार आणि सुप्रभात

    आज महाराष्ट्र सरकार ने दो करोड वृक्ष लगाने का संकल्प किया है. इसके लिये मै प्रथमतः महाराष्ट्र शासनका तथा खास तौर पे वनमंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार जी का अभिनंदन करता हूं.

    आज हमारे बीच मे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर जी भी उपस्थित है, मै आपका भी यहा स्वागत करता हू.

    भाईयो और बहनो,

    हमने संकल्प तो कर लिया है, लेकीन उसे निभाना एक बडा आव्हान होगा. इस संकल्प पूर्ती के लिये हमे करोडो देवता आशीर्वाद दे, ऐसी मै उन्हे प्रार्थना करता हूं.

    पेड लगाना, पर्यावरण की रक्षा करना मात्र हमारी इच्छा का विषय नही रहा है. वृक्ष लगाना तथा उनकी रक्षा करना यह समय की मांग है. वृक्ष जीते है, तो हम जीएंगे, हमारी भावी पिढिया जीएंगी. वृक्ष नही रहे तो, हमे भविष्य नही होगा.

    सम्राट अशोक ने दो हजार साल पहिले विभिन्न प्रजाती के वृक्ष लगाये थे. महाराष्ट्र के संत तुकाराम ने चार सौ साल पहिले लिखा था: वृक्ष वल्ली आम्हा सोयरे, वनचरे !!

    हमारे मुंबई महानगरी मे अनेक इलाखोंको वृक्षोंके नाम है, जैसे बोरी बंदर, वडाला, चिंच पोकली, बाबूल नाथ, कांदे वाडी, फणस वाडी, चिकू वाडी, आदि. इससे हमारी जीव विविधता का पता चलता है.

    हमे सिर्फ पेड लगाने नही है; हमे हर एक पेड को बचाना होगा. Survival Rate 100 percent होना चाहीये. इसके लिये सभी नागरिक, अधिकारी तथा कर्मचारी गण को निरंतर प्रयास करना होगा.

    एक झाड मर जाता है तो उसकी जगह हमे नया झाड लगाना होगा.

    मुझे याद है, पुराने जमाने मे बच्चा होतेही एक झाड लगाया जाता था. हमे उस परंपरा को पुनर्जीवित करना होगा.

    इस राष्ट्रीय कार्यमे हमे college, university तथा school के छात्रोंको सम्मीलित करना होगा. In my capacity as Chancellor, I am going to set a target of tree plantation to all universities and colleges in the State.

    आज Global Warming और Climate Change का संकट हम सब पर छाया हुवा है.

    मराठवाडा क्षेत्र ने गत तीन साल मे भीषण अकाल देखा है, पानी की समस्या देखी है. यह climate change का परिणाम है, ऐसा मै मानता हूं.

    हमे पर्यावरण रक्षा के साथ जल व्यवस्थापन करना होगा. हमे पर्यावरण रक्षण के साथ जिवविविधता का भी रक्षण करना होगा.

    आज सुबह हमने श्री रतन टाटा जी के साथ राजभवन मे वृक्ष लगाए. राजभवन मे पहेलेसे छे हजार वृक्ष है.

    हमारे यहा श्री नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान के सेवक निःस्वार्थ भाव से वृक्ष संवर्धन का कार्य करते है. हमे उस प्रकारकी निष्ठा और श्रद्धा के साथ हर पौधे को बढाना होगा. तभी हम दो करोड वृक्ष लगाने का उद्दीष्ट प्राप्त कर पाएंगे.

    मै पर्यावरण विभाग तथा महाराष्ट्र शासन के वन विभाग का विशेष तौर पे अभिनंदन करता हूं तथा वन महोत्सव को अपनी शुभ कामना देता हूं.

    जय हिंद. जय महाराष्ट्र.