Close

    17.01.2024 : प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के मावल, जिला पुणे में आयोजित महाशिबीर का उदघाटन

    Publish Date: January 17, 2024

    प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के मावल, जिला पुणे में आयोजित महाशिबीर का उदघाटन। दिनांक १७ जनवरी २०२४

    श्री रमेश चव्हाण, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी,

    श्री विजय सोनकर

    श्रीमती शालिनी कडू

    श्री सुरेंद्र नवले

    सभी वरिष्ठ अधिकारी गण

    पुणे जिले के मेरे प्यारे नागरिक भाइयों और बहनों,

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए पुणे जिले के मावल तालुका में आप सभी के बीच में आकर अत्यंत ख़ुशी हो रही है।

    मावल तालुका मर्द मावलों के लिए जाना जाता है जो छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के जिगरबाज सेनानी थे।

    मावल तालुका में विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसमें गुफाएं, किले, बांध और घाट हैं। एक ओर, पुणे के साथ कनेक्टिविटी के कारण इसका तेजी से शहरीकरण हो रहा है।

    किसानों और समुदायों को समृद्ध बनाने के लिए कृषि पर्यटन, फूलों की खेती और बागवानी की संभावनाओं का भी फायदा उठाया जा सकता है।

    मुझे खुशी है कि जनपद मावल के अंतिम व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का वादा लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके गांव में आई है।

    जनजातीय नायक अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती के दिन, जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के खूंटी जिले से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई।

    उसी दिन, महाराष्ट्र के नंदुरबार में, मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी के साथ हमने, इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    मुझे ख़ुशी है कि, प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जे के नेतृत्व में स्वतंत्रता के बाद पहली बार स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समुदायों के योगदान को मनाने और प्रेरित करने के लिए 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाने का निर्णय किया है।

    इस वर्ष सरकार का पूरा लक्ष्य ग्रामीण तथा जनजाति प्रदेशों के विकास पर केंद्रित है।

    वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यह अत्यधिक जरूरी है कि हम अपने जनजाति भाइयों और बहनों के साथ सभी पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन लाएँ।

    विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

    विकसित भारत अभियान, अब तक की सबसे बड़ी संपर्क (आउटरीच) पहलों में से एक है।

    पिछले दो महीनों के दौरान मैंने पालघर, नासिक और भंडारा जिलों का भी दौरा किया है। विकसित भारत यात्रा ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा की है जिनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा था।

    अभियान का लक्ष्य अंततः 25 जनवरी 2024 तक देश के हर जिले से गुजरते हुए 2.55 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों और 3,600 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों को कवर करना है। मावल तालुका के छोटे से छोटे गांव तक यह यात्रा जायेगी।

    आज तक विभिन्न सरकारों ने अनेक विकास योजनाएं लागू की। लेकिन यह पहली बार सुनिश्चित किया जा रहा है की योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच रहा या नही।

    आज, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार, दोनों ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के सभी भाइयों और बहनों को शिक्षित करने, कौशल प्रदान करने, और सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

    इस यात्रा में मुख्य ध्यान लोगों में जागरूकता पैदा करने और उन्हें स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर को सुलभ कराने, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उपयुक्त पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर है। जो लोग इन सुविधाओं से वंचित है, उन तक पहुँचना यह इस का लक्ष्य है।

    इस यात्रा के माध्यम से सरकार आपके द्वार आ गयी है।

    यात्रा के माध्यम से आयुष्मान भारत; प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन; प्रधान मंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना; प्रधानमंत्री विश्वकर्मा; प्रधानमंत्री किसान सम्मान; किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी); प्रधानमंत्री पोषण अभियान; हर घर जल – जल जीवन मिशन; जन धन योजना; अटल पेंशन योजना; नैनो उर्वरक आदि योजनाओं के बारे में सबसे आखरी तपके के व्यक्ति तक जानकारी पहुंचाना है।

    लेकिन, यात्रा तभी सफल होगी जब इसमे जन भागीदारी बढेगी। यात्रा तभी सफल होगी जब लक्षित लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठायेंगे।

    मावल जिला पुणे महानगर का मानो उपनगर बन गया है| लेकिन इस तालुका की अपनी अलग समस्या है।

    मैं जिला प्रशासन से अगले 5 वर्षों के भीतर पूरे जिले के समूचे विकास के लिए लक्षित हस्तक्षेप करने का आह्वान करूंगा।

    शिक्षा प्रगति की आधारशिला है, और हम उन्नत शैक्षिक अवसरों के माध्यम से अपने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    कौशल विकास इस परिवर्तनकारी यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पहलू है। हम एक ऐसे पुणे जिले की कल्पना करते हैं जहां गांव के हर व्यक्ति के पास कौशल हो जो न केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाए बल्कि क्षेत्र की सामूहिक समृद्धि में भी योगदान दे।

    इसके अलावा, विकसित भारत संकल्प यात्रा स्थानीय उत्पादों के प्रचार और बिक्री पर जोर देती है।

    हमारे ग्रामीण कारीगरों और शिल्पकारों के पास अद्वितीय हुनर – कौशल हैं जो पीढ़ियों से चले आ रहे हैं। बाजार संपर्क बनाकर और इन स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर, हम न केवल अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हैं बल्कि अपने ग्रामीण भाइयों और बहनों के लिए एक स्थायी आजीविका भी प्रदान करते हैं।

    अवसर हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहे है। यह यात्रा एक अधिक न्यायसंगत और समृद्ध महाराष्ट्र बनाने का संकल्प है, जहां कोई भी पीछे न छूटे।

    आइए हम इस यात्रा को उत्साह, एकता और दृढ़ संकल्प के साथ सफल बनाये और समृद्ध महाराष्ट्र की दिशा में कदम उठाये। इस यात्रा की सफलता के लिये मै राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को बधाई और शुभकामनाएं देता हू।

    धन्यवाद।
    जय हिंद। जय महाराष्ट्र।।